
बड़ी खबर: अवैध वसूली में गिरफ्तारी के बाद एआरटीओ व पीटीओ समेत चार कर्मी सस्पेंड
- गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से अवैध वसूली में हुई है कार्रवाई
-गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन कोर्ट ने पेशी के बाद चारों आरोपितों को भेज दिया है जेल
- कलंक के खिलाफ गिरफ्तारी व निलंबन की कार्रवाई से जिले में मचा है हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- राष्ट्रीय राजमार्ग से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों व धार्मिक यात्रा वाले वाहनों से अवैध वसूली में गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंचे महराजगंज के एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद के अलावा प्रवर्तन सिपाही मानसिंह व रामचंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। कोल्हुई व नौतनवा पुलिस ने गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से जिले में इंट्री के नाम पर एआरटीओ विभाग द्वारा अवैध वसूली की शिकायत में केस दर्ज किया था। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद रात में सघन जांच हुई। कोल्हुई पुलिस ने पीटीओ मथुरा प्रसाद, दो सिपाही मानसिंह व रामचंद्र यादव के अलावा चार प्राइवेट कर्मियों को गिरफ्तार किया था। अमरोहा के ट्रक चालक महबूब से अवैध ढंग से वसूले गए पांच हजार रुपए भी बरामद हुए थे। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के बाद कोल्हुई पुलिस कुल आठ आरोपियों को एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर में पेश की थी। जहां से एआरटीओ, पीटीओ समेत चारों आरोपियों को गोरखपुर बिछिया जेल भेज दिया गया था। अवैध वसूली के इस मामले में एआरटीओ व पीटीओ को परिवहन निदेशालय व एआरटीओ के दोनों सिपाहियों को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा निलंबित कर दिया गया है। डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि एआरटीओ, पीटीओ समेत चारों कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल